[post-views]

सर्वर डाउन होने से गुडग़ांव जिले की तहसीलों के कार्य रहे ठप्प

180

बादशाहपुर, 2 अप्रैल (अजय) : गुडग़ांव व बादशाहपुर सहित अन्य तहसीलों तथा उप-तहसीलों में आज सर्वर डाउन होने से यहां पहुंचे रजिस्ट्री कराने वाले सभी आवेदकों को सर्वर नही चलने की वजह से वापस लौटना पड़ा। कार्यालय में मौजूद बाबुओं से लेकर नायब तहसीलदारों द्वारा लोगों को जवाब देते हुए कई लोगों के साथ विवाद भी उत्पन होने लगा, लेकिन जेसे तेसे लोगों को समझाते हुए मनाने की कोशिशे की गई। यही हाल गुरुग्राम सहित जिले की अन्य तहसीलों में चल रहा है। शुक्रवार, सोमवार को सर्वर जिले में अधिकतर तहसील कार्यालयों में सभी तरह का कार्य ठप्प रहा। यही नही जानकारी के अनुसार मंगलवार को तो पुरे हरियाणा में सर्वर की दिक्कत रही। जिसकी वजह से तहसील में आने वाले लोगों को अपना कार्य कराए बगैर ही लौटना पड़ा।
अधिकारी वर्जन :
बादशाहपुर तहसील के नायब तहसीलदार महेंद्र से जब सर्वर के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने बताया कि वह लगातार अपने उच्च अधिकारीयों से सम्पर्क में है, लेकिन कुछ कारणों से तकनीकी खामियों से सर्वर डाउन चल रहा है जल्द समस्यां को दूर कर लोगों के कार्यो को कराने का कार्य किया जाएगा।
महेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार बादशाहपुर
फोटो : महेंद्र सिंह

Comments are closed.