[post-views]

कोविड महामारी के दौरान कारगर साबित हुई हेल्पलाइन सेवा 1950 : अजित यादव

63

गुरुग्राम, 26 मई : गुरुग्राम जिला मीडिया प्रभारी अजित यादव का कहना है कि जिले में कोविड महामारी के दौरान 1950 हेल्पलाइन कारगर  साबित हुई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष कोविड 19 महामारी के दौरान शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा 1950 अब लोगो के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। यह हेल्पलाइन होम आइसोलेशन के तहत  घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोरोना संक्रमित लोगो को उचित परामर्श के साथ साथ आपातकालीन स्थिति में उन्हें सही मार्गदर्शन भी दे रही है।1950 हेल्प लाइन की टीम ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि  पिछले वर्ष जब मार्च में इस महामारी की शुरुवात हुई थी, तब से लेकर दिसंबर 2020 तक उन्हें इनबांड प्रक्रिया के तहत करीब 1,20,000 कॉल प्राप्त हुए थे

Comments are closed.