कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन द्वारा बुलाये गए भारत का असर गुरुग्राम में असफल रहा। उक्त विषय मे जानकारी देते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि बंद का असर केवल पंजाब में और दिल्ली के बॉर्डर पर रहा। गुरुग्राम बॉर्डर पर भी पुलिस के बैरिकेड के कारण जाम लगा वहां कोई किसान नही थे। वही उन्होंने कहा कि हिंदू सेना कृषि कानून का समर्थन नही करती है। वही आंदोलन कर रहे किसानों से वह अपील करते है कि कृषि कानूनों के कारण किसानों का भला होगा, इसकी अच्छाई को जानो लोगों को भड़काओ नही। देश को महामारी का सामना करना पड़ा रहा है, आज सबको मिलकर देश के लिए काम करने की जरूरत है। कृषि कानूनों के कारण लाखों की नोकरी गई बहुत कारखाने बंद हो गए है। किसानों की फसल खेत में खराब हो गई। इसलिए किसानों को जोकि अधिकतर पंजाब से हैं उनसे निवेदन ही की रास्ता रोक कर जनता को परेशान न किया जाये, बल्किवोट की ताकत से अपना बहुमत दिखाएं न की बाहुबल से ।
[post-views]
Comments are closed.