[post-views]

‘कलंक’ के स्‍पेशल गाने में नजर आएगी ‘बरेली की बर्फी’ कृति सेनन

68

नई दिल्‍ली: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन में बन रही फिल्‍म ‘कलंक’ की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरो पर चल रही है. इस फिल्‍म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्‍हा, आदित्‍य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे. लेकिन सितारों की इतनी लंबी फौज के बाद भी यह लिस्‍ट अभी खत्‍म नहीं हुई है. पीरियड ड्रामा ‘कलंक’ में अब एक्‍ट्रेस कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं.

नहीं, कृति इस फिल्‍म में जुड़ी नई एक्‍ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वह इस फिल्‍म के एक स्‍पेशल गाने में डांस करती नजर आने वाली हैं. ‘कलंक’ के लिए अभी तक आलिया भट्ट और वरुण धवन ही शूटिंग कर रहे थे. शुक्रवार को एक्‍टर आदित्‍य रॉय कपूर ने इस फिल्‍म के लिए शूटिंग की शुरुआत की. इसी दौरान ‘कलंक’ की डांसिंग रिहर्सल में एक्‍ट्रेस कृति सेनन भी नजर आईं. वरुण धवन ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें करण जौहर आदित्‍य रॉय कपूर के साथ ही स्‍पेशल पैकेज के तौर पर कृति सेनन को रूबरू कराते हैं.

Comments are closed.