[post-views]

क्षेत्र की जनता के साथ और विश्वास ने राजनीती में उतारा : वर्धन यादव

51

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर से विधानसभा की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने इस बार चुनावी बिगुल फूंकते हुए साफ़ कर दिया कि चुनावी मैदान में वह खुद नही उतरे बल्कि क्षेत्र की जनता के साथ और विश्वास ने उन्हें राजनीती के मैदान में उतरा है और जनता के इसी साथ और विश्वास को वह बनाये रखने के लिए पूरी मेहनत के साथ क्षेत्र के भले में कार्य करेगें और क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं को उठाते हुए उन्हें दूर कराने का कार्य करेगें गूंगी बहरी सरकार तक लोगों की समस्याओं को उठाते हुए उन्हें पूरा कराने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें वर्धन यादव ने कहा कि काफी समय से वह महसूस कर रहे है कि लोगों की बार बार मांगे रखी जाने के बाद भी लोगों की समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान नही है यदि यही हाल रहा तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में क्षेत्र की जनता देश और प्रदेश में सता के घमंड में चूर नेताओं को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी और परिवर्तन लाने के लिए यदि उन्हें क्षेत्र का नेर्तित्व करने का मौका यदि उन्हें खुद मिला तो पुरे देश में पहले ऐसा विधायक होगा जो कि लोगों के पास उनकी समस्यां सुनने पहुंचेगा लोग उनके पास समस्यां लेकर नही आयेगें

Comments are closed.