[post-views]

कबलाना की पत्नी के सीनियर डिप्टी मेयर बनते ही गुरुग्राम विधानसभा के लोगों में जगी आशा

111

गजे कबलाना बन रहे गुरुग्राम विधानसभा के पसंदीदा चेहरे

गुड़गाँव (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा से गजे कबलाना लोगों के पसंदीदा चेहरे के रूप में उभर कर सामने आ रहे है जोकि गुरुग्राम विधानसभा से अलगे विधायक भी हो सकते है ऐसा गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आकलन कहता है उक्त बातें विशेष रूप से राजीव नगर हेप्पी मॉडल स्कूल वाली गली में स्थित कुछ लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि गजे कबलाना इस बार गुरुग्राम विधानसभा में एक बड़े चर्चित चेहरे के रूप में उभर सामने आ रहे है इसका मुख्य कारण यह भी है कि जब से उनकी पत्नी नगर निगम चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर बनी है तब से गुरुग्राम विधानसभा से सम्बधित कोई भी समस्यां के लिए लोग उनके पास जाते है तो प्रमुखता से लोगों की समस्याओं को सूना जाता है और सीनियर डिप्टी मेयर की जानकारी में मामला डालकर उन समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर कराने का कार्य किया जाता है इस तरह के प्रभाव को देखते हुए लोगों में आशा बन रही है कि यदि गजे कबलाना अलगे विधायक होगें तो गुरुग्राम विधानसभा के क्षेत्र की समस्याओं को वह पल भर में दूर करने का कार्य करेगें जिसके लिए लोगों को आगे बढ़कर उनका साथ देना चाहिए और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में चुनकर चंडीगढ़ की कुर्सी पर बैठाना चाहिए

Comments are closed.