[post-views]

कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस शुरू करेगी जनजागरण यात्रा : योगिन्द्र

38

बादशाहपुर, 22 फरवरी (अजय) : कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस जल्द जनजागरण यात्रा शुरू करने जा रहे है, उक्त बातें गुरुग्राम में जनजागरण समन्वय समिति के प्रांत अध्यक्ष योगिन्द्र नाथ मल्हौत्रा ने शमा रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद एंव आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में आगामी मार्च माह में पूरे प्रदेश भर में निकलने वाली जन जागरण यात्रा की तैयारियों व यात्रा की रूपरेखा बनाने के लिए मंगलवार को समिति के सदस्यों की बैठक सम्पन हुई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष योगिन्द्र नाथ मल्हौत्रा समिति सदस्य महेश घोडारोप, समिति सदस्य राकी राव ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भावी मुख्यमंत्री चौ. कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में आगामी मार्च माह में शुरू हो रही जनजागरण यात्रा पूरे प्रदेश का दौरा करेगी और यात्रा का मुख्य उदेश्य है, कांग्रेस पार्टी की नीतियों से आम लोगों को जागरूक करते हुए प्रदेश व केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाना, ताकि इस निकम्मी भाजपा सरकार से लोगों को राहत दिलाई जा सके।

 उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से कुलदीप बिश्नोई जहां लोगों से रूबरू होगें वही कार्यकर्ताओं व समिति के सदस्यों के निवास पर पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगें और ये यात्रा प्रदेश में एक बदलाव लाने का काम करेगी। यात्रा की रूपरेखा बनाने के लिए पूरे प्रदेश में 17 सदस्यों की टीम बनाई गई और ये टीम अपने-अपने जिले में अपनी टीम बनाने का काम करेगी और जिले वाइज बनने वाली टीम ही यात्रा का रूट व कार्यक्रम तय करेगी, गुरुग्राम से महेशघोड़ारोप व रोकी राव अपनी टीम बनाने का कार्य करेगें, जिसकी रिपोर्ट 10 तारीख तक कुलदीप बिश्नोई को सोपने का कार्य किया जाएगा। समिति के सदस्य महेश घोडारोप, रॉकी राव ने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में निकलने वाली जन जागरण यात्रा से कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा, वही सत्ता पर बैठी निकम्मी भाजपा सरकार को उखाड फैंकने का संकल्प लिया जाएगा। भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है। इसलिए इस यात्रा को लेकर हर वर्ग में उत्साह व खुशी है। प्रदेश की जनता चौ. कुलदीप बिश्रोई को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है क्योकि कुलदीप बिश्नोई ऐसे नेता है जिन्हें 36 बिरादरी की जनता का प्यार व समर्थन मिल रहा है और ये यात्रा उस सफर को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने का काम करेगी।

 इस अवसर पर समति के सदस्य आजाद भडाना, संदीप हुड्डा, इकराम खान कांग्रेस नेता पहलवान सतबीर खटाना, अरूण शर्मा, अमित भारद्वाज, डा. रेखा यादव, रमेया राणा, सुनील कुमार, सत्यप्रकाश, कृष्ण कुमार यादव, हरी गुर्जर, शुभम गुर्जर सहित नेता व सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.