[post-views]

इन चेहरों ने की कुलदीप तंवर रेली की तैयारी

48

गुड़गांव (अजय) : कांग्रेस में शामिल होने जा रहे कुलदीप तंवर की टीम ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है रेली स्थल पर टेंट व्वयस्था से लेकर आने वाले अतिथियों तथा पेयजल व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं की सभी तैयारियों को समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है रेली के आयोजक कुलदीप तंवर ने कहा कि इस रेली के बाद वह कांग्रेस को अपना पूरा समय देगें और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगें इस रेली के लिए प्रेम सिंह , विक्रम तंवर , सन्दीप पहलवान, राहुल गुर्जर, टीटू खटाना, नीर तंवर प्रधान ,राकेस राठी, कालू पहलवान,सुन्दर पहलवान, रोहित दायमा, सुमित गुर्जर, दीपू गुर्जर , आकाश,कपिल गुर्जर , गौतम खटाना, सन्दीप तंवर, नवीन तंवर,रवि प्रताप सिंह , प्रवेश गुर्जर , नवीन तोमर, मनोज कुमार, मिन्टू तंवर, विनोद तंवर, संजीव तंवर, रमेश तंवर, बलजीत पहलवान, दलीप तंवर ,कवरपाल तंवर , रणजीत मैम्बर, जगबीर, जीतू यादव, सचिन तंवर आदि ने रैली स्थल को पूरी तरह से तैयार कर दिया है

Comments are closed.