[post-views]

कुमार सुजुकी की बाइक राइड में पहुंचे सेकड़ों राइडर, सोहना में हुआ समापन

57

गुरुग्राम साइबर सिटी इस्लामपुर में स्थित कुमार सुजुकी शोरुम द्वारा अपने विश्वनीय ग्राहकों के साथ आज बाइक ड्राइव सहित विभिन्न मॉडल के साथ सुभाष चौक से सोहना तक आयोजित की गई। इस मौके पर शोरुम के डायरेक्टर प्रेमराज ने बताया कि इस मौके पर सुजुकी कम्पनी के उच्च अधिकारी भी मोजूद रहे, जिन्होंने बाइक रेली के लिए सभी बाइकर्स को झंडा दिखा कर सोहना एक रिसोर्ट के लिए रवाना किया, जहा उन्होंने जमकर मौज मस्ती की उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस बिच राइडर्स से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बाइक खरीदी थी, जिसका अनुभव उन्हें काफी अच्छा लगा। जब उन्हें पता चला कि सुजुकी द्वारा बाइक राइड के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है तो आमन्त्रण पर वह भी इस रेली में शामिल हुए जिस देख उन्हें काफी प्रसंशा हो रही है। बाइक रेली का समापन सोहना में दोपहर भोज के साथ हुआ। प्रेमराज ने बताया कि इस रेली में काफी बाइकर्स शामिल हुए उन्होंने इस रेली को कामयाब बनाने का कार्य किया। जिसके लिए वह कम्पनी के अधिकारीयों व् सभी बाइकर्स एवं अपनी टीम को बधाई देते है। आपको बता दें कि कुमार सुजुकी की ओर से हर साल इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां पर उत्साह के साथ कुमार सुजुकी से जुड़े हुए ग्राहक यहां पर अपनी बाइक को लेकर राइड पर जाने के लिए हिस्सा लेते हैं। राईडर्स की मानें तो सुजुकी की बाइक काफी आकर्षण दायक व प्रभावी इंजन वाली होती है जोकि ग्राहकों को खूब भाती है। राइड से पहले सभी राइडर को रूट और नियमों के बारे में समझाया गया था ताकि हाईवे पर चलते वक्त किसी प्रकार की कोई चूक ना हो। इस मौके पर कुमार सुजुकी के डायरेक्टर प्रेमराज, अमित गेराठी, सेल्स मेनेजर नवीन कुमार, वही सुजुकी कम्पनी के अधिकारी जेड.एम. राजदीप श्रीवास्तव, जेड.एम. बसंत सन, आर.एम. बिजेंद्र मलिक, ए.एम. अंकुर अग्रवाल, ए.एम. प्रशांत शर्मा, ए.एम. हरीश शर्मा सहित विभिन्न लोग मोजूद रहे।

Comments are closed.