[post-views]

AAP में खुद को मजबूत करने की कोशिश, कुमार विश्वास ने बुलाई बैठक

49

PBK NEWS | नई दिल्ली । विचारों के टकराव के चलते पार्टी में चल रही उहापोह के बीच आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने 2 जुलाई को फिर राजस्थान के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी के डीडीयू मार्ग स्थित उसी मुख्यालय में होगी जिसके बाहर कुछ दिन पहले विश्वास को गद्दार कहने वाले पोस्टर लगे थे। हालांकि उस मामले में पार्टी की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। मगर पोस्टर लगाने वाले सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं।

2 जुलाई को कुमार की बैठक का इंतजार

बहरहाल अब 2 जुलाई को कुमार की बैठक का इंतजार किया जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया आती है। पार्टी का यह वही दफ्तर है जहां पर बैठने वाले आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिलीप पांडेय, कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेयी, युवा विंग की वंदना सिंह के साथ साथ वेतन पर काम करने वाले विकास योगी जैसे कार्यकर्ता बैठते हैं। ये लोग पार्टी के सक्रिय लोगों में शामिल हैं। ये सीधे तौर पर कुमार विश्वास पर निशाना साध चुके हैं।

केजरीवाल और विश्वास साथ दिखे

दो दिन पहले आप विधायक संजीव झा की शादी में केजरीवाल और विश्वास साथ दिखे। दोनों ने एक साथ फोटो भी खिचवाए। मगर पार्टी सूत्र मानते हैं कि केजरीवाल की यह खासियत है कि जिससे वह नाराज भी होते हैं तो सामने आने पर वह उसके साथ भी व्यवहार ठीक रखते हैं। यहां तक कि विपक्ष के लोगों के साथ भी वह शालीनता से पेश आते हैं। ऐसे में विश्वास के साथ उनकी फोटो का कोई अर्थ नहीं लगाया जा सकता है।

विश्वास पार्टी में स्थिति मजबूत करने की कोशिश में हैं 

इस समारोह में विश्वास दिलीप पांडेय के साथ भी दिखे। पार्टी के सूत्र कहते हैं कि विश्वास अब पार्टी में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में हैं। मगर यह संभव नहीं दिख रहा है। वह कुछ ऐसे आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं जो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को चुभ रहे हैं।

Comments are closed.