लंदन : वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में ट्यूमर का लघु रूप सफलतापूर्वक तैयार किया और उस पर दर्जनों दवाओं का परीक्षण कर इसका उपचार खोजने की कोशिश की। इस प्रयोग से यह पता लगाना आसान होगा कि ट्यूमर के उपचार का कारगर उपचार क्या है।
जर्नल साइंस में प्रकाशित शोध में बताया गया है कि शोधकर्ताओं ने कई दवाओं से प्रयोगशालाओं में विकसित लघु ट्यूमर का उपचार किया। इसमें पाया गया एक दवा ऐसी है जो दस में से नौ मामलों में मरीजों के ट्यूमर को घटाने का काम करती है।
जिन दवाओं ने मरीजों पर असर नहीं किया, उनका लघु-ट्यूमर पर भी असर नहीं पड़ा। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि दवाएं किस स्थिति में काम नहीं करेंगी।
ब्रिटेन के द इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में यह शोध आंतों, पेट और पाचन तंत्र से संबंधित अन्य किस्म के कैंसर को लेकर किया गया। शोधकर्ताओं का मानना है कि कैंसर कोशिकाओं को इस तरह से विकसित करने से यह पता लगाना आसान होगा कि वह शरीर के भीतर किस तरह से पैदा होती हैं।
Comments are closed.