[post-views]

लेडी गागा ने बताई अपने साथ हुए उत्पीड़न की कहानी

50

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री एवं गायिका लेडी गागा ने अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने संगीत करियर की शुरुआत की तो उन्हें लगातार उत्पीड़न एवं परेशानियाँ झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि यह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नियम था ना कि अपवाद। गागा ने बताया कि जब उन्होंने संगीत करियर की शुरुआत की तब वह करीब 19 साल की थी। उस वक्त यह नियम था ना कि अपवाद कि आपको रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाना था और उत्पीड़न सहना था।

गागा ने कहा कि मैंने इस बारे में बात की। मैं जब युवा थी तुम मेरे साथ उत्पीड़न हुआ और मैंने लोगों को यह बताया और वहां एक बॉयज क्लब था। लोग अपना रसूख व प्रभाव नहीं खोना चाहते थे, इसलिए वह आप की रक्षा नहीं करते क्योंकि अगर वह कुछ कहते हैं तो उनका प्रभाव कम हो जाएगा। खबरों के अनुसार हालिया वर्षों में यौन र्दुव्यवहार और महिला- पुरुष के आधार पर भुगतान में असमानता जैसे मुद्दों पर खुलकर बात हुई है। इस संबंध में लेडी गागा ने भी बड़े बदलाव जाने की उम्मीद जताई है।

Comments are closed.