[post-views]

28 लाख बीपीएल परिवारों को पीले कार्ड का नव वर्ष में मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा

4,607

सुशासन को आधार मान और सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग से व्यवस्था परिवर्तन करने में मुख्यमंत्री की योजना का प्रदेश के लोग स्वागत कर रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब प्रदेश के बीपीएल परिवारों को नव वर्ष में देने जा रहे नए पीले राशन कार्ड का तोहफा गरीब परिवारों के लिए मील का पत्थर शाबित होगा। भाजपा नेता कमल यादव, इन्द्रजीत यादव, प्रेम सिंह, गजराज दायमा, विक्रांत यादव, संजय डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नव वर्ष में 28 लाख बीपीएल परिवारों को पीले कार्ड का तोहफा दिया जाने वाला है। हरियाणा सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के कल्याण में लगातार कार्य कर रही है। जिसको लेकर सरकार बड़ा कदम उठाते हुए नववर्ष में 28 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को पीले कार्ड देने का निर्णय लेकर हरियाणा प्रदेश में बड़ा कदम उठाया है। जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। जिसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। हरियाणा में परिवार पहचान पत्र एक अनूठी योजना है। परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय सहित हर सदस्य की सटीक जानकारी उपलब्ध है, जबकि आधार कार्ड में सिर्फ एक ही व्यक्ति की जानकारी होती थी। जिससे प्रदेश में गरीबों के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है। नये साल में पीले राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से करीब 28 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को दिए जाएंगे। इससे मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों द्वारा बीपीएल कार्ड के नाम पर हुई राजनीति को खत्म कर इस जटिल समस्या का समाधान करने की पहल की है।

Comments are closed.