[post-views]

लखेरा समारोह में विधायकों सहित पहुंचे मेयर एवं विभिन्न चेयरमैन

समारोह में नेताओं की लगी रही लाइन, समाज को दिया समर्थन समाज ने जताया आभार

2,798

दोनों विधायक एवं मेयर बोली गुरुग्राम टीम ने सरहानीय कार्य कर लखेरा समाज को दिलाया आरक्षण का अधिकार

गुरुग्राम, 4 सितम्बर (ब्यूरो) : गुरुग्राम शहर के मानेसर में आयोजित लखेरा समाज के अभिनंदन एवं शपथ समारोह कार्यक्रम में विधायकों सहित शहर की मेयर एवं विभिन्न चेयरमैन एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में पहुँचकर शोभा बढ़ाते हुए लखेरा समाज गुरुग्राम का समर्थन करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा भी की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित के साथ सरस्वती वंदना से की गई। जिसके बाद सभी मुख्य अतिथियों का पगड़ी बांधकर फूलमालाओं एव बड़ी माला से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लखेरा समाज के दिल्ली प्रदेश, राजस्थान, उतर प्रदेश सहित हरियाणा प्रदेश की गुरुग्राम, फरीदबाद, पलवल, भिवानी, रोहतक, रेवाड़ी, फतियाबाद, सोनीपत, नारनौल, सिरसा, कैथल सहित अन्य जिलों के प्रधान एवं उनकी पूरी कार्यकारणी तथा भेरूथड़ा, बिलाली थड़ा समाज के विभिन राज्यों एवं जिलों से भारी गणमान्य लोग पहुंचे। इस दौरान सभी प्रदेश एवं जिले के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारणी का पगड़ी एवं फुलमाला तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही लखेरा समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र एवं कुछ धनराशी उपहार स्वरूप दी गई।

कार्यक्रम में सोहना विधानसभा से विधायक संजय सिंह, पटौदी विधानसभा से विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम नगर निगम मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजे कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता अनिल यादव, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट के चेयरमैन रहे जी.एल.शर्मा, रेलवे बोर्ड भारत सरकार में सदस्य डॉ. डीपी गोयल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रहे प्रो.हंसराज यादव, पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्द्र कटारिया, पार्षद शीतल बागड़ी एवं उनके ससुर मंगत बागड़ी, विश्वहिन्दू प्रसिद्ध का जिला अध्यक्ष देविन्द्र यादव, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील पहलवान, पवन यादव उधोग इकाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित विभिन्न चेयरमैन, प्रशासनिक अधिकारीयों तथा नेताओं सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।

Comments are closed.