[post-views]

लखेरा समाज निर्माण में समाजसेवियों का अहम किरदार : प्रेम लखेरा रेवाड़ी

2,910

गुरुग्राम, 14 अक्तूबर (अजय) : समाज का उत्थान और सामाजिक सुधार किसी भी समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जिसके लिए उसी समाज के समाजसेवकों का ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। हरियाणा में लखेरा समाज भी अपनी एक अलग पहचान रखता है, महिलाओं के हाथों की सुंदरता बढ़ाने व अपने पति के लिए सुहाग के रूप में लाख व कांच की चूड़ी पहनने वाली महिलायें इसी लखेरा समाज के हस्तकारों से अपने पति के लिए सौभाग्यवती सदासुहागन का आशीर्वाद लेती है। जिससे लखेरा समाज को भारत देश में लोग विशेष महत्व देते हुए आदर और सम्मान देते है। हालाकि आज बदलते दौर में बच्चे पढ़ लिखकर अपनी इस परम्परा से दूर होते चले जा रहे है और अन्य समाज के लोग इस कारोबार को करने लगे है। उक्त विषय में अपने विचार रखते हुए लखेरा समाज के प्रशिद्ध समाज सेवी रेवाड़ी निवासी प्रेमसिंह लखेरा ने कहा कि समाज निर्माण में सबसे ज्यादा अहम किरदार समाजसेवियों का ही होता है, जोकि अपने निजी कार्यो को छोड़कर समाज सेवा के लिए समर्पण भाव से समाज की सेवा में अपने निजी कोष से खर्च करके अपने समाज को चमकाने का कार्य करते है, यह समाज सेवी उसी प्रकार समाज उत्थान में अपना काम करते है जिस प्रकार देशभक्त भगत सिंह ने अपने परिवार की प्रवाह न करते हुए अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपने देश के लिए फांसी के तख्ते पर झूल गये थे। लखेरा समाज में भी अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां बड़े बड़े पदों पर आसीन अधिकारी व रिटायर्ड हो चुके अधिकारी, बड़े बड़े कारोबार करने वाले लोग तथा समाज के हर छोटे बड़े वर्ग के लोग तथा राष्ट्रीय अख़बारों के पत्रकार लखेरा समाज के उत्थान को लेकर सक्रिय नजर आ रहे है, जिससे लखेरा समाज का नाम पिछले एक वर्ष में काफी उपर गया, स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने लखेरा समाज का नाम लेकर समाज को ऊँचा दर्जा दिया है, जिसके लिए यही समाज सेवी बधाई के पात्र है। वह समाज के लोगों से अनुरोध करते है कि समाजहित में अच्छे कार्य करें जिससे लखेरा समाज का नाम भारत ही नही अपितु पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना सके।

Comments are closed.