[post-views]

लक्ष्य के प्रति समर्पण और जन अपेक्षाओं के सम्मान का परिणाम है जीत : उमेश अग्रवाल

42

गुरुग्राम (अजय) : स्थानीय विधायक और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कहा कि बीते पांच साल लक्ष्य के प्रति समर्पण व जनता की अपेक्षाओं-उम्मीदों पर खरा उतरने के परिणामस्वरूप आम चुनाव में हमें इतनी बड़ी जीत प्राप्त हुई है। साथ ही, विपक्ष की नकारात्मक राजनीति से आज़िज़ आकर जनता स्वत: उनके विरोध में एकजुट हुई। वे यहां शीतला रोड स्थित कार्यालय पर आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए एकत्रित क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। चुनाव परिणाम के बाद से विधायक कार्यालय पर बधाई व शुभकामनाएं देने को सामाजिक-धार्मिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य, विधानसभा क्षेत्र की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां पहुंचने वाले सभी लोगों को लड्डू खिलाकर उनका आभार प्रकट किया गया।

यादगार जीत को पार्टी समर्थकों के साथ साझा करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि ‘बिना थके-बिना रूके’ पिछले पांच साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-प्रदेश की गरीब व उपेक्षित जनता को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए ईमानदारी से काम किया। उसी का परिणाम है कि जनता ने वोट से ‘झोली’ भर दी। उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री पर निजी हमले किए, गरीबों के हित में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों का मज़ाक उड़ाया, सेना पर सवाल खड़े किए, यहां तक कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को भी अपने वोटबैंक के तराजू पर रखकर तौला और पाकिस्तान के हक में खुलकर बयानबाज़ी की। विपक्ष के इन नकारात्मक राजनीतिक का जवाब लोगों ने नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने को लेकर बढ़चढ़कर मतदान कर दिया।

इस दौरान विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि, हम इस ऐतिहासिक जीत की खुशी को गरिमापूर्ण तरीके से व पूरी सहनशीलता के साथ मना रहे हैं और क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट कर रहे हैं। जीत को लेकर हमारे मन में जरा भी अहंकार नहीं है बल्कि भारी जिम्मेदारी व और अधिक मेहनत के साथ काम करने का अहसास है।

बधाई देने वालों में अपनी टीम के साथ पहुंचे गुड़गांव नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष राहुल राय, मदीना मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हाजी अलीन, परशुराम सेना के जिला संदीप भारद्वाज व उपाध्यक्ष डॉ. दानवीर भारद्वाज, गुड़गांव गांव से शारदा शर्मा आदि शामिल थीं।

Comments are closed.