[post-views]

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनावाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

55

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सुनावाई पूरी हो गई है. लेकिन कोर्ट ने अभी फैसला नहीं सुनाया है. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट इस पर फैसला कब देगी इसकी घोषणा नहीं की गई है. हालांकि लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी दलील के मुताबिक कोर्ट जमानत दे देगी.

लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई की गई. सुनावाई के दौरान लालू यादव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपनी दलील दी. वहीं, उनकी दलील पर सीबीआई ने लालू यादव को जमानत नहीं देने की दलील दी. हालांकि दोनों ओर से दलील सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.