[post-views]

लंगथबल विधायक करम श्याम ने आज राज्यपाल अनुसुईया उइके से की मुलाकात

48

इम्फाल, 8 जुलाई। लंगथबल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक करम श्याम ने आज राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

विधायक करम श्याम ने अनुरोध किया कि प्रदेश में शांति और सदभाव स्थापित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें।

राज्यपाल ने कहा कि आप समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से राज्य की महिलाओं से अनुरोध करें कि शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए वे भी राज्य के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सुरक्षा कर्मियों को अपना पूरा सहयोग दें।

राज्यपाल ने राज्य के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से स्थिति को नियंत्रण में लाने और शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बातचीत के माध्यम से शांति लाने के लिए प्रयास करने के लिये कहा ताकि सरकार सभी विस्थापित लोगों को उनके संबंधित स्थानों पर फिर से बसाने में सक्षम हो सके।

Comments are closed.