[post-views]

प्रचार के अंतिम दिन प्रवीनलता राकेश यादव ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

0 4,338

बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव में वार्ड 15 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव फाजिलपुर ने प्रचार के आखिरी दिन अपनी ताकत दिखाई। शुक्रवार को उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया और क्षेत्र में एक पैदल विशाल रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। रैली के दौरान प्रवीनलता राकेश यादव ने जनता से सीधा संवाद किया और अपने चुनावी एजेंडे को सामने रखा। उन्होंने वार्ड में विकास, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया। समर्थकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके समर्थन में नारे लगाए। प्रचार के अंतिम दिन वार्ड 17 में भी एक अन्य प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्मा गया। जगह-जगह समर्थकों ने रोड शो और सभाओं के जरिए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। अब प्रचार थम चुका है और सभी की नजरें मतदान पर टिकी हैं। साउथ सिटी के लोगों ने बताया कि वार्ड 15 में फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीनलता का पलड़ा हर तरह से भारी दिखाई पड़ रहा है और उनकी जीत सुनिश्चित है।

Leave A Reply