गुरुग्राम, 7 फरवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिकों का उत्थान कर रही है। सरकार द्वारा गरीब कल्याण से संबंधित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। अजीत यादव ने कहा कि इसी मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए बीपीएल कार्ड धारकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल कार्ड बनाकर गरीब परिवारों का कल्याण किया है। अब इन परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिल पाएगा। अजीत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनमें रोजगार मुहैया कराने, उनके स्वास्थ्य की देखभाल, अच्छी शिक्षा तथा आवास की सुविधा आदि शामिल हैं। अंत्योदय परिवारों की सुविधा के लिए अब ऑटो मोड पर बीपीएल राशन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। अजीत यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार देश से गरीबी को समाप्त करने के मिशन पर काम कर रही है और इसी को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के उत्थान की योजनाएं चलाई जा रही हैं। अजीत यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि अगर उनके बीपीएल कार्ड से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो अवश्य संपर्क स्थापित करें, तुरंत समाधान कराया जाएगा।
Comments are closed.