[post-views]

4100 एमएएच बैटरी के साथ नोकिया ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

50

PBK NEWS | नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारत में नया हैंडसेट लॉन्च किया है। Nokia 2 में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 2 दिन तक चल सकती है। इस फोन की भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है। खबरों की मानें तो इसकी कीमत 99 यूरो यानी करीब 7,500 रुपये के आस-पास हो सकती है।

वहीं, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने एक नया हैंडसेट Blade A3 लॉन्च किया है। इसे चीन में 799 चीनी युआन यानी करीब 8,000 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन की खासियत इसका कैमरा और बैटरी है। इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे ग्लेसियर ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी।

Nokia 2 के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

ZTE Blade A3 के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमे 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

News Source :- wwww.jagran.com

Comments are closed.