[post-views]

ओप्पो A79 स्मार्टफोन लॉन्च, समान रेंज में इन फोन्स से होगी टक्कर

42

PBK NEWS | नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A79 लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह फोन पतले किनारे वाले बेजल के साथ आता है। कंपनी इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ एंड्रॉयड नॉगट कलरओएस 3.2 के साथ लेकर आई है। ओप्पो A79 चीन में 1 दिसंबर से चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) में उपलब्ध होगा। भारत में इसी रेंज में फोन आने पर इसकी टक्कर सामान रेंज के फोन्स जैसे की सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017), वीवो V5 प्लस से हो सकती है।

ओप्पो A79 की स्पेसिफिकेशन्स:

ओप्पो A79 में 6 इंच की ओलेड स्क्रीन के साथ 2180 x 1080 का रिजोल्यूशन दिया गया है। इसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन के ऊपर और निचे के बेजेल्स को ट्रिम कर दिया गया है। फोन में मीडिया टेक हीलियो P23 चिपसेट के साथ 2.5 ghz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स A53 CPU और 4GB रैम दी गई है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरुरत पढ़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो A79 में 16MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है । प्राइमरी कैमरा के निचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इन फोन्स से होगी टक्कर:

Samsung Galaxy A5 (2017)
कीमत
: 22,900 रुपये के करीब

फोन के फीचर्स:

इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

Vivo V5 Plus
कीमत
: 20000 के करीब

फोन के फीचर्स:

फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा Sony IMX376 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस से है। फोन में 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.