[post-views]

फ्री में मिलेगा जियो स्मार्टफोन, देना होगा 1500 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी

72

PBK NEWS | नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्री की सालाना आम बैठक (एजीएम) में मुकेश अंबानी ने देश के सबसे सस्ते 4जी फीचर फोन से पर्दा उठाया। इसका नाम जियोफोन रख गया है जिसको मुकेश अंबनी ने सबसे इंटेलिजेंट मोबाइल बताया है। लॉन्च हुए इस नए फोन का डेमो मुकेश अंबनी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबनी ने दिया। इनके साथ कंपनी के एक अधिकारी किरण मैथ्यू भी मौजूद थे। इस फोन को पूरी तरह से मेड इन डंडिया बताया गया है। इस फोन को फ्री में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी राशि देनी होगी जो 3 साल बाद यूजर्स को वापस दे दी जाएगी। इस फोन को 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को जियो रिटेलर के पास जाना होगा। इसके बाद सिंतबर से फोन मिलने शुरु हो जाएंगे।

मिल रही लाइफटाइम वॉयस कॉलिंग फ्री:

अगर ग्राहक इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें लाइफटाइम वॉयस कॉलिंग फ्री मिलेगा। यूजर्स को सिर्फ डाटा के ही पैसे देने होंगे। इस फोन के साथ 153 रुपये का धन धना धन प्लान भी पेश किया है जिसमें कॉल, मैसेज और डाटा फ्री दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने बताया कि हर हफ्ते 50 लाख फोन दिए जाएंगे।

आकाश बोले भाषा अनेक देश एक:

इस फोन में कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। डेमो देते हुए आकाश ने बताया कि फोन से कॉल और मैसेज करके दिखाया। जियोफोन में सबसे पहले वंदे मातरम गाना बजा। इस पर आकाश ने वॉयस कमांड देकर कॉल और मैसेज का डेमो दिखाया।

वॉयस कमांड पर चलता है फोन:

यह फोन वॉयस कमांड पर चलता है। इसमें वॉयस कमांड के जरिए कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं। यह फीचर वैसे ही काम करता है जैसे एप्पल का सिरी सॉफ्टवेयर। इस फीचर के जरिए आप एप्स, मैसेज, कॉल्स और सेटिगं को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इस फीचर फोन के जरिए डिजिटल पेयमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

और क्या कहा मुकेश अंबानी ने

  • मुकेश अंबानी ने कहा, “मैं यह 40 वर्ष केवल धीरूभाई अंबानी को समर्पित करना चाहता हूं।”
  • बीते 170 दिनों में जियो ने 10 करोड़ यूजर्स जोड़ लिए हैं।
  • मोबाइल डेटा यूसेज के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है।
  • हमारे बिजनेस में दुनियाभर से करीब 2,50,000 कर्मचारी जुड़े हुए हैं।
  • महज चार दशकों में रिलायंस एक छोटे से स्टार्ट अप से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
  • वर्तमान में जियो के पास 12.5 करोड़ ग्राहक हैं।
  • दस महीनों में जियो ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।
  • जियो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला नेटवर्क बना।
  • जियो की ग्रोथ फेसबुक से भी ज्‍यादा रही है।
  • जियो ने हर सेंकेंड में 7 ग्राहक जोड़े।
  • आने वाले समय में जियो 99 फीसद जनसंख्‍या तक कनेक्टिविटी पहुंचाएगा।
  • जियो ने तीन वर्ष में 2 जी से बड़ा 4 जी नेटवर्क खड़ा कर दिया है।

Comments are closed.