[post-views]

त्रिकुंडीय यज्ञ में नेताओं ने आहुति डालकर समाज के कल्याण की करी कामना

1,633

बादशाहपुर, 22 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर के बड़े बाजार में स्थित प्राचीन श्रीलक्ष्मी नरायण मन्दिर में आयोजित त्रिकुंडीय यज्ञ में आज भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए जिन्होंने इस यज्ञ में धार्मिक आनंद लेते हुए समाज के कल्याण की कामना की। इस अद्वितीय यज्ञ में क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव, मुकेश जैलदार नेताओं ने आहुति डालकर धर्म के महत्वपूर्ण सिद्धांतों का पालन किया और समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रशिद्ध समाज सेवी तरुण मंगला एवं श्रवण वशिष्ठ ने कहा कि यह त्रिकुंडीय यज्ञ बादशाहपुर के सबसे प्रमुख मन्दिरों में से एक श्रीलक्ष्मी नरायण मन्दिर में आयोजित किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों ने विशेष भाग लिया और धर्मिक सांस्कृतिक आधार पर सामूहिक साधना की। यज्ञ में शामिल होने वाले भाजपा के नेताओं व लोगों ने धार्मिक प्रवृत्तियों के महत्व को समझते हुए आहुति देकर समाज के कल्याण की कामना की। उन्होंने यज्ञ के माध्यम से समरसता, एकता, और धर्मिक सहयोग को महत्वपूर्ण बताया और समाज में इन मूल्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता को जोर दिया। इसके अलावा टिकली रोड रामतलाब मन्दिर पर भी विशेष यज्ञ एवं पूजा का आयोजना हुआ, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे।

Comments are closed.