[post-views]

बादशाहपुर के समग्र विकास के लिए नेतृत्व परिवर्तन जरुरी: राकेश दौलताबाद

105

बादशाहपुर 14 सितंबर (अजय): वरिष्ठ युवा नेता एवं परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से स्थापित करने का दौर तेज कर दिया है। शनिवार को विभिन्न स्थानों पर पहुंचे राकेश दौलताबाद का लोगों ने जोरदार स्वागत करने के साथ उन्हें विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। लोगों को संबोधित करते हुए राकेश दौलताबाद ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए और यहां के नागरिकों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए नेतृत्व परिवर्तन जरुरी है उन्होंने कहा कि किसी भी हल्के का विकास किसी पार्टी अथवा संगठन से ऊपर उठकर बेहतर नेतृत्व पर निर्भर नहीं करता है। उन्होंने कहा कि बेहतर नेतृत्व के ना होने के कारण ही आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के नागरिक जरुरी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रहे हैं।  बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय है। पानी और सीवर सिस्टम पूरी तरह से खराब पड़ा है। बारिश के दौरान जलभराव हो रहा है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है। इसके कारण जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इन समस्याओं को लेकर बादशाहपुर क्षेत्र की जनता में भाजपा सरकार और स्थानीय नेतृत्व के प्रति और नाराजगी है और लोग परिवर्तन का आश्वासन दे रहे हैं।

Comments are closed.