[post-views]

कांग्रेस का नया नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर देगा बेहतर सरकार : कमलवीर मिंटू

63

बादशाहपुर, 14 सितंबर (अजय): वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार कमलवीर मिंटू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कांग्रेस हरियाणा में भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश के दोनों अनुभवी नेताओं को ये अहम जिम्मेदारियां सौंपकर कांग्रेस हाई कमान ने उचित निर्णय लिया है कमलवीर ने इसके लिए यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित सभी शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को आगामी विधान सभा चुनाव में  बहुमत प्राप्त होगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया है, विकास में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे गुड़गांव की  उपेक्षा की है इसी तरह से हरियाणा के के अन्य क्षेत्रों को भी विकास से दूर रखा गया है। इसको लेकर नागरिकों मेें भाजपा सरकार के प्रति काफी रोष है और इसका जवाब जनता भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में देगी। कमलवीर ने कहा कि कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की जनता का लगातार समर्थन प्राप्त हो रहा है

Comments are closed.