[post-views]

लीलू सरपंच ने भाजपा के लिए क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान किया तेज

62

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलू राम उर्फ़ साहब सिंह ने आज भाजपा के लिए अपना चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। लीलू सरपंच ने आज चुनावी दौरा करते हुए भाजपा पक्ष में वोटों की अपील करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया। साइबर सिटी क्षेत्र में लोगों को सम्बोधित करते हुए सरपंच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसका सबसे बड़ा कारण इस पार्टी में जीरो टोलरेंस तथा आम जनता के हक में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना तथा लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाना सबसे बड़ा मुख्य कारण है। भाजपा पार्टी की इस योग्यता तथा कामयाबी को देखकर आज विरोधी दलों में खलबली है, जोकि किसी भी हाल में 2019 का प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनता नहीं देखना चाहती। गुरुग्राम लोकसभा से इस बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में राव इंद्रजीत सिंह को भाजपा की तरफ से उतारा गया है जोकि भाजपा की तरफ से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सरपंच ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह ने 42 वर्षों की अपनी राजनीतिक पारी खेलते हुए अपने दामन पर एक भी दाग नहीं लगने दिया है। जिसकी सबसे बड़ी वजह ही उन्हें लगातार चुनावों में जीत दिलाती हुई आ रही है। लीलू सरपंच ने कहा कि क्षेत्र में जब वह लोगों से वोटों की अपील करने पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि हर हाल में राव इंद्रजीत को रिकॉर्ड मतों से जीता कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.