[post-views]

दक्षिण हरियाणा के योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ की कुर्सी पर बैठेगें : वशिष्ठ गोयल

63

गुड़गांव, 9 जनवरी (अजय) : दक्षिण हरियाणा के नौजवान योग्य उम्मीदवारों को इस बार दक्षिण हरियाणा की जनता चुनकर चंडीगढ़ की कुर्सी पर बैठाने का कार्य करेगी उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि उसके लिए नवजन चेतना मंच ने कमर कसते हुए ऐसे योग्य उम्मिद्वारों को चुनावी मैदान में उतार कर समर्थन करेगी और सरकार बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करेगी उन्होंने कहा कि जब नवजन चेतना मंच के समर्थित उम्मीदवार चंडीगढ़ की कुर्सी पर बेठेगें तो सरकार में उनका सांझा होगा और दक्षिण हरियाणा को उसका हक मिल सकेगा

अब तक उन चेहरों को लोगो ने जिताया जिन्होंने जीत के बाद दक्षिण हरियाणा की जनता की तरफ देखना भी उचित नही समझा उन्होंने कहा कि अब दिन दूर नही जब हरियाणा में दक्षिण हरियाणा की 23 विधानसभा से नौजवान योग्य उम्मीदवार जीत कर चंडीगढ़ की कुर्सी पर अपना कब्जा करने का कार्य करेगें और इस क्षेत्र की आवाज बनकर उभरेगे तब जाकर लोगों को उनका हक मिल सकेगा

 आज दक्षिण हरियाणा के लोगों को उनके हक लेने के लिए एम्.एल.ए., मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री के दरबार के चक्कर लगाने पडते है  लेकिन दक्षिण हरियाणा से नवजन चेतना मंच के समर्थित विधायक चुनने के बाद स्थित उल्ट होगी और विधायक मंत्री लोगों के बिच पहुँच कर लोगों की समस्याओं को सुनने का कार्य करेगें

Comments are closed.