[post-views]

पीएम के लद्दाख दौरे से पीछे हटा चीन ; प्रो हंशराज यादव

56

गुरुग्रामवासी प्रो हंशराज यादव का कहना है कि पीएम मोदी के लद्दाख दौरे से ही चीन पीछे हटा है प्रधानमंत्री दौरे पर बोलते हुऐ प्रो हंशराज ने कहा कि पीएम ने साफ कर दिया है कि वही किसी भी सूरत मे किसी भी ताकत के आगे झूकने वाले नही बल्कि उसका मुकाबला करने का दम रखते है। यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर इतना खतरा होने का जोखिम उठा कर वहां पहुंचकर देश की जनता को सा$फ संदेश दे दिया है कि वह इस देश और सेना के जवान के साथ खड़े है। सीमा पर अचानक सेना के जवानों का होसला बढ़ाने के लिए जाना देश के प्रधानमंत्री का दौरा बहुत अहम है। शुक्रवार को सुबह सुबह अचानक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह के दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और सेना की तैयारियों का जायजा भी लिया। पीएम मोदी सुबह-सुबह नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के अफसरों के साथ बातचीत की। सिन्धु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह बेहद कठिन इलाकों में से एक है। पीएम के इस दौरे से वह और देश की जनता काफी उत्साहित है।

Comments are closed.