[post-views]

चलो हथीन, पहुँचों हथीन का लोगों ने दिया नारा : वशिष्ठ गोयल

48

गुडगांव, 15 सितम्बर (अजय) :16 सितम्बर को हथीन के गोहपुर में होने वाली नवजन चेतना मंच की विशाल जनसभा को लेकर गुरुग्राम क्षेत्र के लोगों ने चलो हथीन, पहुँचों हथीन का नारा दे दिया है। उक्त बातें वशिष्ठ कुमार गोयल ने बताया कि हथीन के गोहपुर में होने वाली इस जनसभा को लेकर गुरुग्राम सोहना के लोगों में भी भारी उत्साह है। इस रेली में लोगों का भारी जनसेलाब उमड़ेगा, जिसको देख सरकार को भी इस बदलाव को देख सोहना पड़ेगा।

इस जनसभा को नव जन चेतना मंच के संयोजक एवं क्रांतिकारी वक्ता वशिष्ठ कुमार गोयल एवं मंच के अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा कई यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके डॉ सर्वदानंद आर्य प्रमुख रुप से संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन मुख्य रूप से मेवात के लोगों को उनके अधिकार व हक दिलाने, मेवात का विकास कराने, मेवात के लोगों को मेडिकल सुविधा दिलाने, मेवात के बच्चों को शिक्षा दिलवाने, लोगों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। नव जन चेतना मंच द्वारा इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के भाग लेने का अनुरोध कर रहा है।

Comments are closed.