[post-views]

झूठ की राजनीति नहीं, विकास की सोच का करें समर्थनः महेश यादव

176
गुरुग्राम (अजय) : नूरपुर गांव में आम आदमी पार्टी की एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र के विकास व लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी रणनीति बताई। आप नेताओं ने लोगों का आहवान किया कि झूठ बोलने वाली पार्टियों के नेताओं के बहकावे में आने की बजाय विकास को प्राथमिकता देने वालों का चयन करें। बैठक की अध्यक्षता गुरुग्राम लोकसभा के संगठन मंत्री सचिन गौड़ ने की।
इस मौके पर आप के जिलाध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार देश की राजधानी दिल्ली में सत्तासीन है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिला होने के कारण बहुत सारे फैसले सरकार के हाथ में नहीं है लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोच के कारण दिल्ली में अतुल्नीय विकास हुआ है। देशभर में दिल्ली के विकास की चर्चा है। हरियाणा में भी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में इसी तरह का विकास करवाया जाएगा, ताकि प्रदेश विकास में किसी तरह से पिछड़े नहीं। उन्होंने कहा कि आप का उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि विकास की गौरव गाथा लिखना है। ताकि आजादी के बाद से राजनीति के शिकार रहे हरियाणा को उसका मिल सके। गुरुग्राम लोकसभा के संगठन मंत्री सचिन गौड ने कहा कि प्रदेश में राज करने वाली सरकारों ने अफसरों को लूट मचाने की छूट दे रखी है। नेता और अफसरों का अघोषित गठबंधन न तो लोगों की समस्याओं और न ही उनके समाधान पर ध्यान दे रहा है। इसका जवाब सिर्फ मतदाता ही दे सकते हैं। इसलिए भविष्य को ध्यान में रखकर विकास की दौड़ या परेशानी के कारण का चयन खुद करें। इस मौके पर मास्टर करतार सिंह, भरत सिंह नंबरदार, मास्टर लाल सिंह, जयलाल यादव, पंडित जिले सिंह, एडवोकेट कैलाश शर्मा, नरेंद्र व सतबीर सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.