[post-views]

जिंदगी में जो भी सिखा व पढ़ा उसे किसी और से सांझा जरूर करे : अशोक यादव

119
गुरुग्राम, 17 दिसम्बर (ब्यूरो) : आप जिंदगी में जो भी बनो, जो भी करो। लेकिन,उसके साथ-साथ,आप एक शिक्षक जरूर बनना और अपनी जिंदगी में आपने जो भी पढ़ा है और जो भी सीखा है, वह लोगों के के साथ और आने वाली पीढ़ी के साथ जरूर साझा करना।क्योंकि विद्यालयों के शिक्षकों से ज्यादा महत्वपूर्ण जिंदगी के शिक्षक होते हैं(जो कभी कभी, किस्मत से हमें विद्यालयों में भी मिल जाते हैं)।
शिक्षकों को छात्रों को सदा सत्य का अनुसरण करने के साथ साथ सत्य के संग रहने का संदेश देना चाहिए ताकि उच्च कोटि की गुणवत्ता के साथ अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी छात्र अपना व अपने अध्यापकों का भी सम्मान बढ़ा सके और इस से जुर्म का खात्मा भी एक हद तक सम्भव हो सकेगा। शुभकामनाओं में हर शिक्षक को अपने छात्रों को न्यायपूर्ण व्यवहार करते हुए तरक्की-दर-तरक्की को हासिल करें ये ही आशीष देना चाहिए।

Comments are closed.