गुरुग्राम 26 जुलाई (अजय) : लम्बे समय से डीएलफ फेस 3 को थाना बनाने की मांग उठाते आ रहे नाथूपुर सरपंच रहे लीलूराम की मांग मानने पर क्षेत्र के लोगों ने सरकार व् प्रशासन का आभार व्यक्त किया है स्थानीय निवासी इन्द्रजीत का कहना है कि सरपंच राव लीलूराम द्वारा क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा तथा नये थाना बनाने की मांग को लेकर निगम चुनाव से पूर्व लोगों से वायदा भी किया था जोकि उनकी पत्नी के पार्षद बनने के बाद पूरा भी जल्द हो गया जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते है लीलूराम सरपंच ने बोलते हुए कहा कि नाथूपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में पुलिस थाने की बड़ी जरूरत थी जिसको पूरा करने पर सरकार ने बड़ी सौगात दी है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है हरियाणा सरकार ने जिला गुरुग्राम के डीएलफ फेस 3 और सैक्टर 65 के नये पुलिस थाना में कुछ क्षेत्र निकाला गया है तथा कुछ क्षेत्र को जोड़ा गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं। जिला गुरुग्राम के थाना फेस 3 में एम्बियंस माल, इजलैंड, नैशनल मीडिया सैंटर, गेटवे टावर, बब्लेवर पार्क, यू ब्लाक, गांव नाथूपुर, गार्डन स्टेट, द्रोणाचार्य मैट्रो स्टेशन और ब्लाक एसटीयूबीडब्ल्यू, डीएलएफ फेस 3 को जोड़ा गया है। इसी प्रकार, गुरुग्राम के थाना सैक्टर 65 में रामगढ़, बुआपुर मैदावास, धुमसपुर, सैक्टर 66, 67, 68, 69, उल्लावास, सैक्टर 61, 62, 63, 64, 65, कादरपुर, बैहरामपुर नया, सैक्टर 58, 59, 60 और बहरामपुर नया जोड़े गये हैं।
PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com
Comments are closed.