बादशाहपुर, 17 जुलाई (अजय) : नगर-निगम वार्ड 25 निवासी एवं प्रमुख समाज सेवी प्रदीप हरसाणा ने बादशाहपुर क्षेत्र की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि इस बार नगर निगम का चुनाव क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जायेगा। प्रदीप ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं तथा सरकारी योजनाओं से वंचित नजर आ रहे है, लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जोकि स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए उनका समाधान करा सके। जिसके लिए यदि इस बार उन्हें क्षेत्र का जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिला तो इलाके में किसी भी प्रकार की समस्यां लोगों को नही होने दी जायेगी। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने इस बार बदलाव का भी मन बना लिया है। लोगों का कहना है कि निगम चुनाव में वह क्षेत्र से जुडी उन समस्याओं को मुद्दे बनायेगे जिसकी जरूरत लोगों को लम्बे समय से रही लेकिन वह आज तक पूरा नही हो सकी। उसको पूरा कराने के लिए वह किसी भी चीज की कमी नही रहने देंगे।
Comments are closed.