[post-views]

हरियाणा मे लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा : प्रवक्ता रमन मलिक

67

अमित शाह जल्द करेंगे हरियाणा मे कई रैलियाँ : भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक
2 मार्च से शुरु होगी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों मे मोटरसाईकिल यात्रा

गुरुग्राम (अजय) : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम मे ख़ास बातचीत मे भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रमन मलिक ने बताया की भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए बिगुल बजा दिया है. इसी के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 फरवरी को हरियाणा आ रहे हैं. इसलिए सभी विधायकों को निर्देश है की वह अपने हलके मे क्रियान्वित विकास कार्यों को प्राथमिकता आधार पर पूरा करवाए
यहां वह गुरुग्राम , हिसार, रोहतक व सिरसा लोकसभा क्षेत्रों मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलनों मे शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों में करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के आने की सूचना है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा के लिए खूफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया है.

हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता रमन मलिक ने बताया की 2 मार्च को सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो मे मोटरसाईकिल यात्रा निकाली जाएगी वही सिरसा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का 25 फरवरी आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर अमित शाह के अलावा बीजेपी के हरियाणा प्रभारी कलराज मिश्र, सहप्रभारी विश्वास सारंग, हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा हरियाणा प्रदेश के मंत्री सहित अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शहर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं और चौकों पर साज-सज्जा भी गई है. रमन मलिक ने बताया की जल्द ही गुरु ग्राम लोकसभा क्षेत्रों मे युवा संसद आैर बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा

Comments are closed.