[post-views]

लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सरकार बनाएगी जेजेपी : शेलेष खटाना

58

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : जननायक जनता पार्टी के सोहना हल्काध्यक्ष शेलेश खटाना सतादल तथा अन्य विपक्षीदलों पर जमकर बरसे उन्होंने बोलते हुए कहा कि चंद महीनो पहले बनी जननायक जनता पार्टी ने जींद उप-चुनाव में अपनी ताकत दिखा कर विरोधी दलों के खेमे में खलबल मचा चुकी है आज करोड़ो लोग जेजेपी पार्टी में अपना भविष्य तलाश रहे है वही उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नही जब जेजेपी पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपनी सरकार बनाने का कार्य करेगी इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, नरेश सहरावत, रविन्द्र कटारिया, मनोज बंधवाडी, मोहन सैनी तथा अन्य नेताओं ने सतादल सहित विभिन्न दलों पर प्रहार करते हुए उनकी नाकामियों को दर्शाने का कार्य किया उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटों पर जेजेपी के उम्मीदवार जीत हासिल करेगे और विधानसभा सीटों पर जेजेपी का कब्जा होगा और साफ़ सुथरी सरकार बनाने का कार्य करेगें और जनता को उनका हक दिलाने का कार्य करेगें

फोटो  : कार्यक्रम में उपस्थित नेता शेलेश का स्वागत करते लोग

Comments are closed.