[post-views]

लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतो से जीतेगें राव इन्द्रजीत : विमल यादव

62

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम से लोकसभा सांसद व् एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थन में गुरुग्राम क्षेत्र के लोग तथा उनके समर्थक लोकसभा चुनाव में वोट बटोरने के लिए मैदान में उतर चुके है पूर्व मेयर विमल यादव गुरुग्राम शहर तथा आस-पास के क्षेत्र में राव इन्द्रजीत की नीतियों तथा उनके द्वारा कराए गये कार्यो का बखान करते हुए लोगों से अपील करना शुरू कर चुके है वही लोगों से मिलने पर विमल यादव का कहना है कि पुरे हरियाणा में राव इन्द्रजीत सिंह रिकॉर्ड मतों से जितने का इतिहास बनाने का कार्य करेगें गुरुग्राम लोकसभा एकेली सिट होगी जहां मतदाता एकतरफा वोट देकर राव इन्द्रजीत को जिताने का कार्य करेगें चुनाव घोषणा में महज कुछ दिनों का शेष रह गये है जल्द आगामी दिनों में चुनाव की घोषणा होगी और राव इन्द्रजीत के समर्थन में लोगों का साथ मिलेगा

Comments are closed.