[post-views]

लोसुपा के आने पर होगा बादशाहपुर का चंहुमुखी विकास : डॉ. सतीश यादव

56

बादशाहपुर, 19 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी डॉ.सतीश यादव ने कल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने क्षेत्र के बादशपुर, झाड़सा, पालम विहार समेत दर्जनों गावों के दौरे पर थे। इस दौरान क्षेत्रवसीयों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में मतदान का विशेष महत्व है। डॉ. यादव ने क्षेत्रवासियों को बिना किसी प्रलोभन के धर्म व् जाति से ऊपर उठकर आगामी 21 अक्टूबर को प्रदेश की तरक्की को लेकर मतदान करने की अपील की। प्रदेश के विकास में युवाओं की भागीदारी अहम् होती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को ये भरोसा दिलाया कि अगर क्षेत्र के युवा, बुजुर्गों व् महिलाओं का साथ मिलता है तो क्षेत्र में विकास कार्य पुरे निष्पक्ष और पारदर्शिता ढंग से किया जायेगा।
झाड़सा ग्राम में नगरवासियों को सम्बोधत करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि इस विधानसभा में जिस तरह से बुजुर्ग, नौजवानों और माताओं बहनों का प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है उसे देख कर ये यकीन हो गया है कि आने वाले समय में बादशाहपुर क्षेत्र के लिए खुशहाली और समृद्धि लेकर आएगा । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी प्रदेश का हर एक वर्ग शोषित और पीड़ित रहा जिसके चलते बादशाहपुर की जनता लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को विकल्प के तौर पर देख रही है। बादशाहपुर निवासी लाल सिंह सरपंच ने डॉ. यादव को अपने मताधिकार को लेकर भरोसा दिलाया l साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अब बादशाहपुर प्रक्षेत्र का समाज जागरूक समाज बन चूका है और अपने मताधिकार का प्रयोग करना समाज का नैतिक धर्म और राष्ट्र के प्रति अपना उत्तरदायित्व को दर्शाता है l इसीलिए पूरा प्रदेश जात-पात, धर्म-संप्रदाय की राजनीती से ऊपर उठकर विकास के लिए डॉ. यादव को जनप्रतिनिधि स्वीकार करने के लिए तत्पर है l
बादशाहपुर क्षेत्र में कायम गंगा-जमुनी तहजीब के वाहक ”पूर्वांचल जनकल्याण संघ” जो की प्रदेश में सामाजिक संगठनों में अपना अहम् स्थान रखते हैं , उन्होंने भी क्षेत्र में विकास के नाम पर डॉ. यादव को अपना समर्थन दिया । पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दीपक प्रसाद सैनी ने इस पर अपनी मुहर लगाई। प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनो, पंचायती स्तर के अनेकों पदाधिकारियों के मिल रहे भरपूर समर्थन के लिए वे हमेश से जनता का ऋणी रहेंगे और अगर उन्हें मौका मिलता है तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर जनता के अहसान को उतरने की छोटी सी कोशिश रहेगी। डॉ. यादव ने कहा कि वे शिक्षित परन्तु बेरोजगार बच्चो के दर्द को समझ सकते है। उनकी प्राथमिकताओं में से गुवात्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार, पीने का पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्र में स्थापित करना एकमात्र मक़सद है। इस मौके पर डॉ. यादव के साथ राजेंद्र, अशोक भारद्वाज, ईश्वर सिंह, नवीन, ओपी यादव, वी एस यादव, मनीष शर्मा, संजीव, अनुज के अलावे हजारो लोग मौजूद थे ।
फोटो 34 : सतीश यादव लोगों को सम्बोधित करते हुए

Comments are closed.