[post-views]

गुरुग्राम में कमल फिर से खिल रहा है, जनता के स्नेह से अभिभूत हूँ : नवीन

10,269

गुरुग्राम, 31 अगस्त (अजय) : भाजपा के विधायक प्रत्याशी दावेदार नवीन गोयल ने कहा है कि गुरुग्राम की जनता का आशीर्वाद और समर्थन उन्हें निरंतर मिल रहा है, और यह संकेत है कि क्षेत्र में कमल फिर से खिल रहा है। जैकबपुरा में आयोजित एक जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से मिले स्नेह और अपनत्व ने उन्हें अभिभूत कर दिया। नवीन गोयल ने जनता का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि उनका सहयोग और साथ बना रहेगा तो गुरुग्राम में विकास और प्रगति के नए अध्याय लिखे जाएंगे। नवीन गोयल ने जैकबपुरा में लोगों से मुलाकात के दौरान कहा, आप सभी का स्नेह और अपनापन मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक है। मैं आपके इस समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। जिस तरह से आप सभी ने मुझे अपनाया है, उससे मुझे यह विश्वास हो गया है कि गुरुग्राम में कमल फिर से खिल रहा है।

 उन्होंने कहा कि जनता के इस विश्वास को वे कभी टूटने नहीं देंगे और क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। गुरुग्राम को एक आदर्श शहर बनाने के लिए मेरे पास एक विस्तृत योजना है, जिसमें सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश होगा। हम मिलकर इस शहर को एक नए मुकाम पर पहुंचाएंगे। जनता के समर्थन को अपने लिए सबसे बड़ी ताकत बताते हुए गोयल ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आपका सहयोग और साथ इसी प्रकार बना रहेगा। हम सभी मिलकर गुरुग्राम में विकास और प्रगति के नए अध्याय लिखेंगे। यह यात्रा केवल मेरी नहीं है, बल्कि हम सबकी है। नवीन गोयल ने अंत में कहा मैं आपसे वादा करता हूँ कि गुरुग्राम का हर व्यक्ति खुद को इस विकास की यात्रा का हिस्सा महसूस करेगा। हम सभी मिलकर इस शहर को एक नई दिशा में लेकर जाएंगे, जहां हर किसी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य होगा।

Comments are closed.