[post-views]

भाजपा का कमल फिर खिलेगा, हरियाणा में भारी बहुमत से बनेगी सरकार : डॉ. रामवीर

3,682

गुरुग्राम, 13 सितम्बर (ब्यूरो) : भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रामवीर गोस्वामी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर भाजपा का कमल खिलेगा और पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। डॉ. गोस्वामी ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं, जिससे पूरे हरियाणा में भाजपा की जीत निश्चित है।  डॉ. गोस्वामी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है, और जनता इस बार भी विकास की इस राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास में जो उल्लेखनीय कार्य किए हैं, उसकी वजह से जनता का विश्वास पार्टी पर अडिग है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के सभी क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की है और जनता से लगातार संपर्क में रहकर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया है। डॉ. गोस्वामी ने यह भी कहा कि हरियाणा की जनता जानती है कि भाजपा ही वह पार्टी है जो राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। भाजपा के इस अभियान को लेकर डॉ. गोस्वामी ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में भाजपा का परचम लहराएगा और पार्टी राज्य में स्थिर और विकासशील सरकार बनाएगी। डॉ. गोस्वामी ने अंत में कहा कि भाजपा की जीत केवल पार्टी की नहीं, बल्कि हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की जीत होगी। जनता इस बार फिर से भाजपा पर भरोसा जताने के लिए तैयार है, और कमल का फूल भारी मतों से खिलेगा।

Comments are closed.