[post-views]

किंगडम अॉफ ड्रीम्स में लव का ओवरडोज नए शो की शानदार शुरुआत

53

गुरुग्राम, 25 नवम्बर (अजय) : सेक्टर-29 स्थित मनोरंजन पार्क किंगडम ऑफ ड्रीम्स (केओडी) में अब तक बड़ों के लिए दो शो बॉलीवुड म्यूजिकल जंगूरा (2500 शो) और किशोर कुमार को श्रद्धांजली देता शो झुमरू (1500 शो) चल रहा था, लेकिन अब दर्शक बॉलीवुड कॉमेडी म्यूजिकल शो ‘लव का ओवरडोज’ का भी आनंद ले सकेंगे। रविवार को शो का तीन दिवसीय ट्रायल समाप्त हुआ और 15 दिसंबर 2018 से इस शो को लाइव किया जाएगा। रविवार को किंगडम ने अपनी खासियतों म्यूजिक, डांस, आधुनिक तकनीक, लाइटिंग के नए प्रयोग की मदद से रोमांच से भरपूर शो ‘लव का ओवरडोज’ शुरू किया। ‘लव का ओवरडोज’ में दूसरे शो की तरह लाइव थियेटर में तकनीक के अनूठे प्रयोग की तरह तो हैं मगर इसमें आज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए मनोरंजन का खासा ख्याल रखा गया है। करीब दो घंटा के प्ले में कई बॉलीवुड सांग्स को भी शामिल किया गया है जिसपर कलाकारों की दिलकश प्रस्तुति खास बनाती है। पलक झपकते बदलता सेट, स्टेज के नीचे गुम होता स्टेज, हवा में उड़ते विचेज और विजार्ड जैसे प्रयोग किए गए हैं। कार्यक्रम के शुरुआत पर कलाकारों  ने कहा कि प्ले में एडम और इव की कहानी को देसी अंदाज में पेश किया गया है। वहीं, शो को लेकर केओडी के डायरेक्टर अनुमोद गगन शर्मा ने कहा कि केओडी देश के सबसे बड़े बॉलिवुड म्यूजिकल को होस्ट करने के लिए जाना जाता है। लोगों ने कल्चर गली, लाइव आर्ट, क्राफ्ट विलेज के साथ-साथ यहां के शो को भी भरपूर प्यार दिया है। इस शो के कलाकार को भी शुभकामनाएं देता हूं कि वो दूसरे शो के कलाकारों की तरह दर्शक को बांधने में सफल हों।

Comments are closed.