[post-views]

भद्रेश्वरधाम में जलाभिषेकः उत्तर प्रदेश मेें हादसों से होकर गुजरे कावड़िए

106

PBK NEWS | लखनऊ। मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से पचास कांवड़िए झुलस गए। इलाहाबाद में एक साथी और शामली में दो साथियों की मौत पर कावड़ियों ने हंगामा किया। इससे इतर बास्ती जिले के भद्रेश्वरधाम में लंबी पदयात्रा कर आए कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। तीन दिन की यात्रा के बाद 120 किमी की दूरी तय कर कांवरिया भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या स्थित सरयू नदी का जल लेकर बस्ती पहुंचे और पूर्वांचल की मिनी काशी कहे जाने वाले बाबा धाम भद्रेश्वरधाम में जलाभिषेक कर पूजन अर्चन शुरू कर दिया हैं। मंदिर परिसर में कांवरियों की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। कावरियों का आने का क्रम जारी है। फोरलेन पर सिर्फ कांवरिया ही दिखाई पड़ रहे हैं।

इलाहाबाद में कावडिय़ों का बवाल 

बस की टक्कर से साथी की मौत की अफवाह के बाद आज शिव भक्त कावडिय़ों ने इलाहाबाद तथा वाराणसी के बीच जमकर कहर बरपाया। हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बरौत पुलिस चौकी के पास हादसे में साथी की की अफवाह के मौत के बाद कांवडिय़ों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। इलाहाबाद के हंडिया में कवरियों के बवाल के बाद हालात सामान्य। ट्रक की टक्कर से मिर्जापुर के जिगना मिसिरपुर के कावरिया मुकेश घायल हो गए थे। अफवाह उड़ा दी गयी कि मौत हो गईं। इससे बवाल हो गया था। गुस्से में इन कावडिय़ों ने बरौत पुलिस चौकी को आग के हवाले करने के बाद करीब दर्जन भर वाहनों पर पथराव किया। कार तथा अन्य वाहन को आग के हवाले करने के साथ ही पुलिस की टीम पर भी जमकर पथराव किया। जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हैं।

बिजली गिरने से 50 कांवडि़ए झुलसे

मुजफ्फरनगर को तड़के आकाशीय बिजली गिरने से जीटी रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पंप का शेड भरभराकर गिरने से परशुराम कांवड़ सेवा शिविर में आराम कर रहे  डेढ़ सौ कांवडिय़े मलबे में दब गए। सभासद समेत पचास घायल हुए हैं। गंभीर घायल छह कांवडिय़ों को मेरठ रेफर किया गया। खतौली में जीटी रोड पर पिकेट इंटर कालेज के सामने बंद पड़े पेट्रोल पंप के बाहरी हिस्से में लगे भगवान परशुराम कांवड़ सेवा समिति के शिविर में बुधवार रात 150 कांवडिय़े आराम कर रहे थे। शिविर संचालक अनुज कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे बारिश केदौरान आकाशीय बिजली गिरने से पंप के शेड का मलबा कांवडिय़ों पर गिर गया। पुलिस ने जेसीबी से मलबा हटवाकर कांवडिय़ों को बाहर निकाला। पचास घायलों में सनी ठाकुर, राकेश गोस्वामी, नितिन आर्य, सुमितपाल, सागर मोदीपुरम, जोगेंद्र बेलड़ा, बालेंद्र सेदपुर हुसैनपुर, अजब सिंह डिल्हा गाजियाबाद, मनीराम मोदीपुरम व सभासद मनोज सहरावत जमना विहार आदि हैं। इनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। चिकित्सकों ने सनी ठाकुर, जोगेंद्र, राकेश, सोनू, मनीराम व मनोज सहरावत को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया।

हरियाणा के दो कांवडिय़ों की मौत

शामली अलग-अलग हुए हादसों में दो कांवडिय़ों की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर गुरुवार दोपहर बाइक से दो कांवडिय़े शामली से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। ग्राम लालूखेड़ी के पास हरिद्वार से आ रही डाक कांवड़ की गाड़ी ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पानीपत निवासी संदीप को मृत घोषित कर दीपू को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर मेरठ-करनाल हाईवे पर गुरुवार सुबह डाक कांवडिय़ा करनाल निवासी अमित ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ़ते समय पैर फिसलने से पहिये के नीचे आ गया। शामली सीएचसी में उसकी मौत हो गई। अमित डेढ़ दर्जन साथियों के साथ हरिद्वार से लौट रहा था।

Comments are closed.