[post-views]

विलारियल के नए मुख्य कोच बने गार्सिया

56

मेड्रिड। स्पेन के फुटबाल क्लब विलारियल के मुख्य कोच के तौर पर लुइस गार्सिया को नियुक्त किया है। गार्सिया को जेवियर सालेजा के स्थान पर इस पद का कार्यभार सौंपा गया है। चीनी सुपर लीग में बीजिंग रेन्हे क्लब के साथ कोच के तौर पर शामिल गार्सिया के अच्छे मार्गदर्शन से उन्हें यह पद मिला है। हालांकि, उनके पास स्पेनिश क्लबों के कोच पद का अनुभव है, जिसमें लेवांते और गेटाफे शामिल हैं। उन्होंने 2005-6 सीजन में विलारियल की बी-टीम का भी मार्गदर्शन किया था।

गार्सिया ने कहा, मैं इस पद पर वापस आना चाहता था। हम कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे और आशा है कि इस स्थिति को बदल देंगे। गुरुवार को फाइनल मैच है और हम इसे जीतना चाहते हैं और वहीं से और बेहतर होने की कोशिश करेंगे। विलारियल के साथ इस सीजन के अंत के लिए किए गए प्राथमिक करार के लिए गार्सिया ने हामी भरी है और वह इस क्लब में वापसी कर संतुष्ट हैं।

Comments are closed.