[post-views]

लस्ट स्टोरीज 2 टीजर: लंबे इंतजार के बाद काजोल की ‘लस्‍ट स्‍टोरीज 2’ का टीजर जारी

192

मुम्बई , 06जून। नेटफ्लिक्स ने लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार “लस्ट स्टोरीज 2” का रोमांचक टीजर रिलीज कर दिया है. लोकप्रिय एंथोलॉजी सीरीज के दूसरे भाग में आपको कई सारे दमदार चेहरे नजर वाले हैं. इस बार इस स्टोरी में काजोल, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, अंगद बेदी और विजय वर्मा सहित अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें लस्ट स्टोरी के पहले भाग ने जमकर चर्चा बटोरी थी औऱ इसने कियारा के करियर को एक नई उड़ान दी थी. वहीं अब दूसरे भाग की बातें करें तो इस सीरीज को आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित त्रिवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं.

जारी हुआ लस्ट स्टोरी का टीजर
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है जिसमें फिल्म को लेकर इनिशियल अनाउंसमेंट की गई है. इस बार फिल्म की चार अलग-अलग कहानियों का निर्देशन चार अलग-अलग काबिल डायरेक्टर्स कर रहे हैं. इसमें आर बाल्की, सुजॉय घोष, अमित रविंदरनाथ शर्मा और कोंकणा सेन शर्मा का नाम शामिल है. फिल्म के दूसरे पार्ट में स्टारकास्ट भी बदल दी गई है. इसमें काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा सहित कई स्टार्स हैं, जिन्हें देखकर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है.

नई कास्ट के साथ आएगी लस्ट स्टोरी 2
नेटफ्लिक्स ने फिल्म के टीजर के साथ कैप्शन में लिखा- क्या आप पहली नजर में पनपने वाली कामुकता पर विश्वास रखते हैं? क्योंकि हम लोग नई कहानियों के साथ फिर से तैयार हैं और नई कास्ट के साथ भी. पहले वाली ‘लस्ट स्टोरीज’ की बात करें तो ये साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें चार डायरेक्टर्स की कहानी दिखाई गई थी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर.29 जून 2023 में आएगी लस्ट स्टोरी
वहीं दूसरे भाग वाले लस्ट स्टोरी में चार डायरेक्टर्स की कहानी है, अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की, सुजॉय घोष. कास्ट की बात करें तो अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा हैं. खास बात ये है कि आप इसे नेटफ्लिक्स पर 29 जून 2023 को देख सकते हैं.

Comments are closed.