PBK NEWS | नई दिल्ली: सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 31,249.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया तथा इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा. वहीं आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी तथा ओएनजीसी की बाजार हैसियत घट गई. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,592.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,118.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 5,309.06 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,51,955.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 3,625.57 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,91,245.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 2,377.39 करोड़ रुपये बढ़कर 2,23,026.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,042.99 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,497.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 1,301.72 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,18,791.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 17,068.21 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,27,789.92 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 4,630.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,13,837.87 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 2,629.84 करोड़ रुपये घटकर 2,76,750.23 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 940.99 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,71,461.32 करोड़ रुपये रहा.
शीर्ष 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, ओएनजीसी और इंफोसिस का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 28.24 या 0.08 प्रतिशत के लाभ में रहा. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 38.15 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.