[post-views]

मदन चौहान सहित समर्थक सांसद धर्मबीर को बधाई देने दिल्ली पहुंचे

43

बादशाहपुर, 27 मई (अजय) : भिवानी महेंद्रगढ़ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याक्षी धर्मबीर सिंह के चुनाव जीतने पर धर्मबीर की पूर्व में रही विधानसभा क्षेत्र सोहना हल्के से उनके समर्थक मदन चौहान सहित विभिन्न कार्यकर्ता दिल्ली निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। जहां उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह को गुलदस्ता भेट करते हुए उनके द्वारा उनके क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो के लिए उनका आभार व्यक्त किया। धर्मबीर ने सोहना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करते हुए कहा कि उन्हें काफी ख़ुशी है कि लोग उन्हें इतना मान सम्मान देने के लिए यहाँ पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोहना क्षेत्र से उनका दिल का रिश्ता जुड़ा है। जिसके चलते है यहाँ के क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जीतना प्यार दिया, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेगें। भाजपा पार्टी का उनके लिए लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश जारी हुआ, जिस पर उन्होंने चुनाव जीत कर मोदी सरकार की नीतियों पर कार्य करना है। सोहना क्षेत्र के लोगों के लिए किसी भी कार्य के लिए यहाँ के लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेगें। इस मौके पर मदन चौहान, महेंद्र चौहान, विजय चौहान, दीपक चौहान, देवेंद्र चौहान सुरेश कुमार, नंद लाल सहित विभिन्न कार्यकर्ता मोजूद थे।

Comments are closed.