PBK NEWS | भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नोटबंदी/जीएसटी पर आयोजित एक गोष्ठी में मध्य प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश ध्रुव ने शिरकत की। कार्यक्रम को दौरान जीएसटी को लेकर मंत्री महोदय ने एक ऐसा बयान दे दिया जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
जीएसटी पर बोलते हुए शिवराज सरसकार के मंत्री ध्रुव ने कहा, ‘ अगर आप सोचोगे कि हमारा तो हजार या 5 हजार रुपये गया लेकिन वो आयेगा, इसका परिणाम बाद में दिखेगा। अभी थोड़ा कष्ट हो रहा है। जीएसटी में खुद नहीं समझ पा रहा हूं, तो मैं इस संबंध में नहीं बोलूंगा, जो विशेषज्ञ हैं वो बताएंगे। बड़े- बड़े सीए नहीं समझ पा रहे हैं, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं। समझ-समझ का खेल है, धीरे-धीरे समझ आ जाएंगे तो बडा सकून मिलेगा और अच्छा लगेगा।’
#WATCH: Madhya Pradesh Minister Om Prakash Dhurve says he has not been able to understand #GST yet (November 8th) pic.twitter.com/qRI8ciYZpQ
— ANI (@ANI) November 10, 2017
News Source:- www.jagran.com
Comments are closed.