आज गुरूग्राम के सेक्टर 44 स्थित ऐपैरेल हाउस मे हरियाणा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित महान जादूगर शंकर का शो भाजपा के वरिष्ठ साथियों के साथ विधायक सुधीर सिंगला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शो का आरम्भ किया तो वही उन्होंने कहा कि ऐसी बेहतरीन कला को सदैव सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन मिलते रहना चाहिए। शो के दौरान साथ मे पूर्व संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष व बहुत ही वरिष्ठ जगदीश मित्तल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पार्षद मनीष वजीराबाद, सीमा पाहुजा, कपिल दुआ, धर्मबीर, नीरज यादव, मंडल महामंत्री अशोक डवास, स्वाति टंडन,धर्मबीर बागोरिया, दीपचंद फौजी, सुनील मेंबर, सुभाष यादव, विजय गुप्ता, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मोहित चौहान व अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।
[post-views]
Comments are closed.