बादशाहपुर, 5 जून (अजय) : गुड़गांव में मानसून के दौरान फिर महाजाम जैसी स्थिति ना बने, इसके लिए एनएचएआई, हुडा जिला प्रशासन के अधिकारीयों द्वारा सर्वे के बाद सीएम ने ड्रेन के विस्तार के लिए आदेश दिए थे। लेकिन 3 वर्ष होने के बाद भी निर्माण कार्य अब तक पूरा नही हो सका है। जिसकी वजह से अगले माह फिर गुड़गांव में मानसून के दौरान बाढ़ व महाजाम की दहशत बनने लगी है। जानकारी के अनुसार बादशाहपुर नाले की चौड़ाई अब 3 की जगह 14 मीटर की जा रही है। जिसके बाद ड्रेन से ओवरफ्लो तथा बरसाती पानी की निकासी आसनी से हो सकेगी।
लिंक नाले से प्रभावित क्षेत्र :
सेक्टर 49, सेक्टर 50, सुशांत लोक टू, केंद्रीय विहार, हुड्डा सेक्टर, घाटा, घाटा लेक, सी.आर.पी.एफ. रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, बादशाहपुर, वाटिका चौक, सोहना रोड, खांडसा, गाडौली, धनकोट से होते हुए विभिन्न सेक्टरों का ओवरफ्लो पानी इस ड्रेन से होकर गुजरता है, जोकि बरसात के दिनों में अपने खतरे के निशान से उपर बहते हुए बाढ़ के हालत पैदा कर देता है।
अगले माह फिर से बाढ़ व् जाम की दहशत :
अगले महीने जुलाई से बरसात का मौषम शुरू होने वाला है। ऐसे में लोगों को फिर से गुड़गांव में बाढ़ व महाजाम का डर सताने लगा है और लोग दहशत में नजर आने लगे है। लोगों का कहना है कि ड्रेन निर्माण पूरा नही होने से उन्हें डर है कि फिर से शहर में महाजाम तथा बाढ़ के हालत पैदा न हो जाए।
ड्रेन की क्षमता व परेशानियां :
टेक्निकल एक्स्प्रेट्स का मानना है कि 28 किलोमीटर लम्बे इस बादशाहपुर ड्रेन की क्षमता करीब 2000 क्यूसिक से ज्यादा होनी चाहिए, जोकि खांडसा गाँव के पास जाकर ड्रेन से पानी निकासी महज 500 क्यूसिक रह जाती है। वही बरसात के दौरान करीब 1000 क्यूसिक पानी अतिरिक्त फ्लो ज्यादा आने से सेक्टर 33-34, हीरो हौंडा चौक, नेशनल हाइवे 8 सहित आस-पास का पूरा क्षेत्र बाढ़ जेसी स्थित से प्रभावित होकर जलमग्न हो जाता है और प्रशासन को लाचार बना देता है।
पिछले 3 वर्षो में नही पूरा हुआ ड्रेन निर्माण :
वर्ष 2016 जुलाई माह में गुड़गांव में हुई तेज बरसात के बाद बादशाहपुर ड्रेन ओवरफ्लो होने से अचानक हीरो हौंडा चौक, सोहना रोड तथा आस-पास में जल जमाव होने से करीब 30 घंटे का महाजाम लगने से प्रदेश से लेकर केंद्र तथा विश्व में महाजाम की गूंज सुनाई पड़ी थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने हवाई निरिक्षण करते हुए तत्काल प्रभाव से बादशाहपुर ड्रेन के विस्तार पर जोर देते हुए अधिकारीयों को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश जारी किये थे, लेकिन करीब 3 वर्ष पुरे होने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है।
लोगों की प्रतिकियाएं :
फोटो 14 : बेगराज यादव कहते है कि बादशाहपुर ड्रेन को सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना चाहिए था। मल्टीस्टोरी इमारते तो खड़ी की गई, लेकिन उनके सीवरेज निकासी तथा बरसाती व् ओवरफ्लो नालों की निकासी को लेकर ड्रेन विस्तार में अब तक कोई ठोस कदम नही उठाये गये जोकि चिंता का विषय है।
फोटो 15 : नरेश सहरावत कहते है कि सरकार ने पिछले 3 वर्षो में ड्रेन के विस्तार को लेकर केवल हवाहवाई वायदे किये, लेकिन ड्रेन का विस्तार न करके गुड़गांव को फिर से महाजाम व बाढ़ की तरफ प्रशासन धकेला जा रहा है, जोकि सरकार व् प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
फोटो 16 : जगमोहन चौहान कहते है कि गुड़गांव में जलजमाव की भारी समस्यां बरसात में बनी रहती है। जिसको लेकर बादशाहपुर ड्रेन का विस्तार बेहद जरूरी है। जिस पर सरकार व प्रशासन को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए, ताकि गुड़गांव के बाहर क्षेत्र में लिंक नालों की निकासी ड्रेन से हो सके।
फोटो 17 : समाज सेवी शरद गोयल कहते है कि सरकार को लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सवेंदनशील होना आवश्यक है। बादशाहपुर ड्रेन को ओपचारिकता न समझे और इस निर्माण कार्य को कागजी कार्यवाही में न चलाकर जमीनी स्तर पर जल्द पूरा कराए।
अधिकारी वर्जन :
पिछले वर्ष तक कार्य आबादी वाले क्षेत्र में मकानों को शिफ्ट करने में लग गया, लेकिन पिछले सवा साल में ड्रेन विस्तार को लेकर काफी तेजी से कार्य हुआ है और 10 जून तक ड्रेन का विस्तार प्रशासनिक स्तर पर पूरा कर लिया जाएगा। इस बरसात में लोगों को जलजमाव बाढ़ व् अन्य प्रकार की समस्यां से जूझना नही पड़ेगा।
डॉ.चंद्रशेखर खरे, एडमिनिस्ट्रेटर हुड्डा गुड़गांव।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.