[post-views]

महेंद्रगढ़ लखेरा शपथ समारोह कार्यक्रम में उमड़ा लोगों का हुजूम

मुख्य अतिथियों ने कमेटी की मांग को पूरा करने का दिया आश्वासन

2,664

गुरुग्राम, 25 दिसम्बर (अजय) : महेंद्रगढ़ इकाई की नवगठित जिला कार्यकारणी का रविवार को महेंद्रगढ़ के उत्सव गार्डन में शपथ समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, रमेश सैनी चेयरमैन नगर पालिका महेंद्रगढ़ थे, जिनका कार्यक्रम में पहुँचने पर समाज के लोगों द्वारा उन्हें पगड़ी, माला शाल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अजय राठौर वरिष्ठ पत्रकार गुरुग्राम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रधान अभय सिंह, उप प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, महासचिव मास्टर राजकुमार व उनकी पूरी कार्यकारणी ने शपथ लेकर आज समाज के उत्थान को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया। हेडमास्टर राजेश कुमार प्रधान भेरूथड़ा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में नवन्युक्त सरपंच, पंच, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करीब 60 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं तथा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह एव उनकी कार्यकारणी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी तथा हरियाणा प्रदेश से सतबीर प्रधान एवं महेंद्र प्रधान की दोनों कार्यकारणीयों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पगड़ी एव पटके पहनाकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। वही गुरुग्राम से पहुंचे नरेश प्रधान एवं कोर कमेटी तथा विभिन्न जिलों से पहुंचे जिला प्रधान एवं उनकी कार्यकारणी का पगड़ी एवं पटके पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सुबह के नाश्ते सहित दोपहर भोजन की समाज के लोगों के लिए उचित व्यवस्था की गई थी, इस कार्यक्रम में राजस्थान, उतर प्रदेश, दिल्ली सहित हरियाणा से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस समारोह को सफल बनाने का कार्य किया। प्रधान अभय सिंह एवं उनकी कार्यकारणी ने समारोह में पहुंचे समाज के सभी लोगों का आभार जताया है।

Comments are closed.